
Maharajganj :- जिले में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जल शक्ति मंत्री ने किया दौरा, सीएम करेंगे 654 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अप्रैल को महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील स्थित रतनपुर में बहुप्रतीक्षित रोहिन बैराज का उद्घाटन करेंगे। 148 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह बैराज क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 629 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनकी कुल लागत 654 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री इस अवसर पर 26 योजनाओं के लाभार्थियों को भी लाभ वितरित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके मद्देनजर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि योगी सरकार के गठन के बाद इस बैराज का निर्माण शुरू हुआ था, जो अब पूर्ण हो चुका है। इससे किसानों की सिंचाई समस्या का समाधान होगा और नेपाल से आने वाली रोहिन नदी की बाढ़ से भी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस बल को हर महत्वपूर्ण स्थान पर तैनात किया गया है, साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग और गश्त की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल